छह जुलाई जौनपुर में मुख्यमंत्री कर सकते है समीक्षा बैठक
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_56.html?m=0
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह जुलाई को जिले में समक्षा बैैैठक करने के लिए आ रहे है। हलांकि अभी तक उनका प्रोटोकाल नही आया है लेकिन सरकारी सूत्रो के अनुसार मुख्यमंत्री छह जुलाई को यहां पर जौनपुर ,गांजीपुर और चदौली जनपदो की कानून व्यवस्था व सरकारी योजनाओ की समीक्षा करेगें। योगी आदित्यनाथ के आने की खबर मिलते ही सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी अपना अपना काम काज निपटाने में जुट गये है।