श्रीमाली महासभा की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_62.html?m=0
जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा
जौनपुर इकाई की बैठक शीतला चौकिया धाम के गोलू मैरेज हाल पर सम्पन्न हुई।
जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविकांत श्रीमाली ने किया। इस मौके पर
जिलाध्यक्ष ने एक साल का लेखाजोखा प्रस्तुत किया। जिसमें जुलाई में माह में
11 हजार पौधे लगाएं जाने का निर्णय लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष
काशी क्षेत्र छोटेलाल श्रीमाली ने कहा कि आज हमारी कमेटी पूरे प्रदेश में
एक मिशाल कायम कर रही है। उन्होने कहा कि समाज हित के लिए हमारी टीम सदैव
तत्पर रहती है। जिसकों लेकर आज यह मीटिंग आयोजित की गयी है। जिलाध्यक्ष
रविकांत श्रीमाली ने कहा कि हमारी कमेटी इस माह पौध रोपड़ और रक्तदान
करेंगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन सितम्बर माह में
होगा। इस मौके पर संचालन रामचन्द्र श्रीमाली ने किया। इस मौके पर पंचम
श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, शनि श्रीमाली, कल्लू श्रीमाली, विपिन
श्रीमाली, गौरीनाथ श्रीमाली, चंदन श्रीमाली, अशीष श्रीमाली, अनिल श्रीमाली,
अमरदेव श्रीमाली, राजू श्रीमाली, संतोष श्रीमाली, डब्बू श्रीमाली आदि लोग
मौजूद रहें।