जालसाजों ने खाते से उड़ा दिए एक लाख रुपये
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_67.html?m=0
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के एक
ग्राहक के खाते से जालसाजों ने एक लाख रुपये उड़ा दिए। खाताधारक रवि शंकर
पांडेय निवासी कनेवरा थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ ने थाने में तहरीर दी है।
उनके मुताबिक मंगलवार को उनके खाते से दो बार 40-40 हजार रुपये किसी
सुरेंद्र कुमार के खाते में डाल दिए गए जबकि बीस हजार रुपये एटीएम से निकाल
लिए गए। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया।
परेशान होकर बैंक पहुंचकर घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी। दो दिन के
भीतर इसी बैंक शाखा के दो खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया
है।