करेंट की चपेट में आने से छात्र की मौत , हादसे के समय ड्रेस प्रेस कर रहा था छात्र
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_72.html?m=0
जौनपुर। खेतासराय नगर के सोंधी मोहल्ला निवासी किशोर की बुधवार को करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वह स्कूल जाने के लिए अपना ड्रेस प्रेस कर
रहा था। सोंधी मोहल्ला निवासी सत्यम(13) पुत्र सुरेश बिद सर्वोदय इंटर
कालेज में कक्षा नौ में पढ़ता है। वह सुबह ड्रेस प्रेस कर रहा था। इसी
दौरान करेंट की चपेट में आ गया। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिवार
वाले संतुष्टि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गए जहां चिकित्सक
ने मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत से मां सीता देवी जहां रोते- रोते बेसुध हो जा रही है वहीं पिता सुरेश बिद भी बदहवास है। बड़ा भाई अमन भी इस परिस्थिति में केवल पगला सा आने जाने वालों को देख निहार रहा है।शाम को परिवार के लोगों ने शव कि अंतिम संस्कार कर दिया।
बेटे की मौत से मां सीता देवी जहां रोते- रोते बेसुध हो जा रही है वहीं पिता सुरेश बिद भी बदहवास है। बड़ा भाई अमन भी इस परिस्थिति में केवल पगला सा आने जाने वालों को देख निहार रहा है।शाम को परिवार के लोगों ने शव कि अंतिम संस्कार कर दिया।