मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_74.html?m=0
जौनपुर। सिगरामऊ बाजार स्थित महाकाली मंदिर मंगलवार को फिर एक प्रेमी
युगल जीवन साथी बनने का गवाह बना। ग्राम प्रधान व पुलिस के हस्तक्षेप पर
दोनों के परिवार अहं का टकराव त्याग शादी के लिए रजामंद हुए। फलस्वरूप
मंदिर में युगल ईश्वर को साक्षी मानकर सात जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए।
थाना क्षेत्र के लच्छीपट्टी गांव निवासी प्रेमचंद निषाद का बदलापुर थाना इलाके के भलुआहीं गांव की सुंदरी निषाद के साथ काफी समय से प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों शादी कर जीवन साथ बनना चाहते थे लेकिन उनके परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। ग्राम प्रधान ऋषि कुमार दुबे व खानपुर गांव के प्रधान ललित तिवारी व पुलिस ने प्रकरण संज्ञान में आने के बाद हस्तक्षेप कर दोनों के परिजनों को समझाया-बुझाया। तब जाकर दोनों के परिजनों ने शादी के लिए सहमति जता दी। मंगलवार को सिद्धपीठ महाकाली मंदिर में प्रेमचंद व सुंदरी ने एक-दूसरे के गले में जयमाल व वरमाला डाली। प्रेमचंद ने सुंदरी की सिदूर से मांग सजाई। इसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए। परिजनों, सगे-संबंधियों व ग्रामीणों ने सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। खानपुर के प्रधान ललित तिवारी की पहल पर मंदिर में यह पांचवीं शादी हुई।
थाना क्षेत्र के लच्छीपट्टी गांव निवासी प्रेमचंद निषाद का बदलापुर थाना इलाके के भलुआहीं गांव की सुंदरी निषाद के साथ काफी समय से प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों शादी कर जीवन साथ बनना चाहते थे लेकिन उनके परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। ग्राम प्रधान ऋषि कुमार दुबे व खानपुर गांव के प्रधान ललित तिवारी व पुलिस ने प्रकरण संज्ञान में आने के बाद हस्तक्षेप कर दोनों के परिजनों को समझाया-बुझाया। तब जाकर दोनों के परिजनों ने शादी के लिए सहमति जता दी। मंगलवार को सिद्धपीठ महाकाली मंदिर में प्रेमचंद व सुंदरी ने एक-दूसरे के गले में जयमाल व वरमाला डाली। प्रेमचंद ने सुंदरी की सिदूर से मांग सजाई। इसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए। परिजनों, सगे-संबंधियों व ग्रामीणों ने सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। खानपुर के प्रधान ललित तिवारी की पहल पर मंदिर में यह पांचवीं शादी हुई।