बदमाशों ने सर्राफ की बाइक लूटी

जौनपुर  । मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के इटाएं के पठनपुरवां गांव में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक आभूषण व्यवसाई को तमंचे से पीट कर उसकी बाइक लूट लिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। मंगलवार की रात मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंज निवासी राजन सेठ इटाएं बाजार में सपना ज्वेलर्स की दुकान खोल रखी है। रात 09 बजे दुकान बंद करके अपने सहयोगी साथी अधीर सेठ को बजाज डिस्कवर बाइक पर बैठाकर घर आ रहे थे जैसे ही इटाए के पठनपुरवां गांव के पास पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया उसके बाद फिल्मी अंदाज में एक बदमाश चलती बाइक से पीछे से उतर कर तमंचे से राजन सेठ को सिर में दे मारा। राजन घबराकर बाइक समेत सड़क पर ही गिर गया तो दो बदमाशों ने उसे तमंचा सटाकर जो भी लिया है दे देने की बात कही। इसी दौरान किसी तरह बदमाशों के चंगुल से राजन छूटकर बाइक छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। उसका साथी भी उसके पीछे पीछे भागा। अंदेशा लगाया जाता है कि बदमाशों ने सोचा कि आभूषण व्यवसाई के पास कुछ नहीं है लगता है कि उसके गाड़ी के डिग्गी में   आभूषण है। जिसके बाद बदमाश आभूषण व्यवसाई की बाइक लूटकर भाग गए। व्यवसाई ने सूचना 100 नंबर पुलिस को देने के साथ मड़ियाहूं कोतवाली को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी आभूषण व्यवसाई से करने के बाद बदमाशों की तलाश किया लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इस संबंध में आभूषण व्यवसाई राजन सेठ ने बताया कि गाड़ी के डिग्गी में कुछ नहीं था सारा सामान जेब में रखा था जिसे लेकर मैं भाग गया।

Related

news 3333427412648901481

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item