जौनपुर। न्यायालय के आदेश
पर शहर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपितों के घर पर कुर्की की नोटिस
चस्पा करने के साथ ही कई जगहों पर डुगडुगी पिटवायी। विभागीय सूत्रों के
अनुसार आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506 के आरोपी
मेंहदी हुसैन रिजवी निवासी बारादुअरिया थाना शहर कोतवाली के घर पर कुर्की
की कार्यवाही की नोटिस चस्पा किया गया। साथ ही शाही किले के पास स्थित उनके
अस्थायी आवास के आस-पास डुगडुगी पिटवाया गया। इसी क्रम में आईपीसी की धारा
147, 148, 149, 307, 323, 504, 506 के आरोपी काबुली उर्फ इमरान, शफीर अली,
शमी निवासी चाचकपुर रोड सिपाह थाना शहर कोतवाली के खिलाफ ही उपरोक्त
कार्यवाही की गयी। उपरोक्त कार्यवाही शहर कोतवाल पवन उपाध्याय के नेतृत्व
में पुरानी बाजार चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश राय ने अपनी टीम के साथ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें