जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में गुरूवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. रजनीष सिंह विभागाध्यक्ष उद्यान विभाग टीडीपीजी कालेज ने पौधरोपण करके किया। तत्पश्चात् मां सरस्वती को माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद बच्चों ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत नृत्य, वृक्ष के महत्व पर गीत, नृत्य, नाटक, भाषण, कविता इत्यादि प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक छात्र प्रतिवर्ष एक-एक पौधा लगायें और उसका देखभाल करें। इसी क्रम में प्रबन्धक विष्वतोश नारायण सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुये वृक्षों के महत्व को बताया। साथ ही डा. नम्रता सिंह ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाष डाला। अन्त में प्रधानाचार्या डा. मधुलिका सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य का स्वागत करते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिये विद्यालय में प्रतिवर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर आलोक कुमार, शैलेन्द्र यादव, अवनीष सिह, रजनीष सिंह, नूरूज सहित तमाम उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें