निषाद पार्टी ने मायावती का पुतला फूंककर जताया विरोध
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_98.html?m=0
जौनपुर।
महाराजगंज क्षेत्र के स्थानीय पड़ाव पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने
बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये उनका प्रतीक पुतला
फूंका। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गत दिवस प्रदेश सरकार द्वारा
17 अति पिछड़ी जाति को अनुसूचित जाति में सम्मिलित किये जाने की घोषणा किया
गया जिसका सभी ने स्वागत किया। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा इसका
विरोध किया जा रहा है जिससे आक्रोशित निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने
बुधवार को महराजगंज बाजार के पड़ाव पर मायावती का पुतला फूंकते हुये अपना
विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामचन्द्र निषाद,
विधानसभा सचिव भैया लाल बिन्द, जोखन निषाद, राम आसरे निषाद, राय साहब
निषाद, राम लखन, बीप कुमार, जय नारायण निषाद, पृथ्वीपाल निषाद सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे।