नहीँ होगी पेयजल की समस्या: शिव गोविन्द

 मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । स्थानीय नगर क्षेत्र मॆ पेयजल की समस्या कॊ देखते हुए नगरवासियों कॊ शुद्ध पेयजल आपूर्ति स्टील टैंकरों के माध्यम से की जायेगी । ये बाते सोमवार कॊ अपराह्न नगर पालिका परिषद प्रांगण मॆ 14 वे वित्त योजना से 10 लाख रुपए की लागत से 2 स्टील टैंकरों का लोकार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनो कॊ सम्बोधित करते हुए पालिका चेयरमैन शिव गोविन्द साहू ने कही । श्री साहू ने कहा गर्मी के दिनों मॆ तमाम प्रकार की बीमारियों कॊ देखते हुए नगरवासियों कॊ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गयी है। जल्द ही और स्टील टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । इसी के साथ श्री साहू ने जल कल अभियन्ता शिवानन्द वास्को कॊ निर्देशित किया कि नगर मॆ लगे सभी पन्द्रह आरओ कि भी साफ सफाई कराकर उसे ठीक करा दिया जाए । जिससे लोगो कॊ पेयजल के लिए कोई भी कठिनाई ना उठानी पड़े । इस अवसर पर मीनाक्षी चतुर्वेदी अधिशासी अधिकारी ,रमानुज शुक्ला राजस्व निरीक्षक ,जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को , ओंकार नाथ मिश्रा , लिपिक विनीत त्रिवेदी , लिपिक ज्ञान चन्द , सन्तोष कुमार गुप्ता , दिग्विजय सिंह , अच्छन भाई , राजेश गुप्ता , वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ,जमुना प्रसाद सभासद , होरी लाल सहित बड़ी संख्या मॆ गणमान्य जन व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे ।

Related

news 8649388089219131816

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item