श्री जगन्नाथ जी मंदिर परिसर में हुई श्रद्धांजलि सभा

जौनपुरः श्री रासमण्डल दुर्गा पूजनोत्सव समिति, जगन्नाथ धाम जौनपुर के संस्थापक सदस्य स्मृतिशेष त्रिवेणी नाथ तिवारी के सुपुत्र और संस्था के सहसंयोजक मुकेश तिवारी (छोटे गुरू) के आकस्मिक निधन से मर्माहत संस्था परिवार व क्षेत्रीय निवासियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का अयोजन श्री जगन्नाथ जी मंदिर परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के संरक्षक डाॅ0 रिपुदमन सिंह यादव द्वारा की गयी। सभा में संस्था परिवार के सदस्यो के अतिरिक्त मोहल्ले के भी शोकाकुल स्वजनों ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परिवार को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभा में उपस्थित संस्था के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भी उनके कृतत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। अश्रुपूरित नयनों से उपस्थित लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। अध्यक्षीय सम्बोधन मंे डाॅ0 रिपुदमन सिंह यादव ने स्व0 मुकेश तिवारी जी सबके दुख-सुख में तत्परता से उपस्थित रहने वाले साहसिक व्यक्ति थे, स्व0 तिवारी की कमी संस्था को व समस्त जनपदवासियों को सदैव खलती रहेगी।
सभा में मुख्यतः राजनरायण शुक्ला (राजू गुरू),  अनिल अस्थाना (लम्बू जी), नीरज श्रीवास्तव, अनिल अस्थाना (दरोगा जी), डाॅ0 ब्रहमेश शुक्ला, आशीष यादव, भरत कपूर, डाॅ0 रजनी कांत द्विवेदी, मनेाज मिश्रा, शशंाक सिंह रानू, केदारनाथ गुप्ता, प्रशंात गुप्ता, महेश जायसवाल, स्वयं यादव, संदीप श्रीवास्तव, नन्दलाल यादव, आनन्द जायसवाल, गोपाल शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, गौरव गुप्ता, सौरभ यादव, निशाकांत द्विवेदी, मनीष श्रीवास्तव, कैलाश बाबा, सौरभ गुप्ता केतन, मृत्युन्जय राय पीयूष शुक्ला, सहित समस्त संस्था के सदस्यगण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
सभा का संचालन राहुल राय ने किया।

Related

news 3936549250928568357

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item