Page

Pages

शुक्रवार, 5 जून 2020

विधि संस्थान के संविदा शिक्षकों को कुलपति ने किया नियमित

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दत्तो पंत ढेगड़ी विधि संस्थान में पिछले अगस्त से कार्यरत 7 संविदा शिक्षकों को कुलपति प्रोफेसर आरआरयादव ने अपने एक तात्कालिक आदेश से नियमित कर दिया है। जानकारों की मानें तो उन्होंने इन संविदा शिक्षकों नियमित करने के लिए सुसंगत शासकीय प्रक्रिया को नही अपनाया है। जानकारों का कहना है कि संविदा शिक्षकों के नियमित करने में पहले शासन से पदों का सृजन, समाचार पत्रों में विज्ञापन का प्रकाशन तथा महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा दिये गए ऐक्सपर्ट पैनल के आधार पर इन्टरव्यू कराया जाता है। चूंकि वर्तमान कुलपति प्रोफेसर आरआर यादव का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है और नए कुलपति का आगमन होना है ऐसे में इस प्रक्रिया पालन में 6 महीने से अधिक समय लगता । अपने नज़दीकियों की नियुक्ति का मामला होने के कारण जल्दबाजी में कुलपति आर आर यादव ने सीधे 7 संविदा शिक्षकों को नियमित कर दिया है जबकि विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में काफी तादात में संविदा शिक्षक कार्यरत हैं जिन्हें यह नियमितीकरण का लाभ नही मिला है।इस खबर से परिसर के अन्य विभागों में कार्यरत संविदा शिक्षकों में खलबली मची है। कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते शिक्षण कार्य शासन द्वारा ठप होने के कारण वर्तमान समय मे संविदा शिक्षक परिसर के आवासों में नही है ।लेकिन लगभग 50 संविदा शिक्षकों में से केवल 7 संविदा शिक्षकों को नियमित करने के कुलपति के आदेश पर भविष्य में विरोध होना तय है। विश्वविद्यालय के कई संविदा शिक्षकों ने शिराजे हिन्द डॉट कॉम को फोन पर बताया कि इतना बड़ा अन्याय और असमानता विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा हम सभी संविदा शिक्षकों के साथ क्यों की जा रही है।हम सबको भी नियमित किया जाय।कई शिक्षक पिछले एक दशक से संविदा शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं जिन्हें आजतक नियमित नही किया गया है। संविदा शिक्षकों ने फोन पर कहा कि यदि हमारी बात नही सुनी गई तो हम सब माननीय राज्यपाल महोदय,माननीय उच्च शिक्षा मंत्री तथा माननीय उच्चन्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें