मल्हनी उपचुनाव : 250 वाहनों से रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। तमाम कवायदों के साथ ही पोलिग पार्टियों की रवानगी में लगने वाले 250 वाहनों के लिए एआरटीओ को निर्देशित किया गया है। पोलिग पार्टियों की रवानगी से तीन दिन पूर्व ही व्यावसायिक बसों को अधिग्रहित किया जाएगा। पोलिग पार्टियां मंडी समिति शीतला चौकिया से रवाना की जाएंगी। 

 उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान व 10 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव को संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। विधानसभा में मूल मतदेय स्थल 372 व सहायक मतदेय स्थल 182 हैं। ऐसे में कुल मतदेय स्थल 554 हैं। एक मतदेय स्थल पर एक पोलिग पार्टियां लगाई जाती हैं। इसमें एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान अधिकारी होते हैं। साथ ही सामान्य दिनों में रिजर्व के लिए दस फीसद अधिक पोलिग पार्टियां रखी जाती हैं, तो कोरोना संक्रमण काल में इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है। पोलिग पार्टियों को मतदेयस्थल तक पहुंचाने के लिए करीब 250 बस व मिनी बस की व्यवस्था की जाएगी। एक बस से एक मतदान केंद्र की पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। वहीं पुलिस विभाग को अपने वाहन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

Related

JAUNPUR 3151791103554431991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item