गुलजार हुए शिक्षा के मंदिर , सोशल डिस्टेंसिंग में शुरू हुई पढाई

 जौनपुर।  शिक्षक सत्र सात माह बीतने के बाद सोमवार को छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में कदम रखा। परिसर में तैनात कर्मचारियों व शिक्षकों ने बच्चों की थर्मल स्क्रीनिग के बाद कक्षाओं में प्रवेश दिया। इस दौरान मास्क की अनिवार्यता के साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन कराया गया। 

 सुबह साढ़े आठ बजे विद्यालय पहुंचे छात्रों के चेहरे पर वैश्विक महामारी के संक्रमण का खतरा व पिछड़ रहे कोर्स की चिता परिलक्षित हो रही थी। शिक्षकों ने परीक्षा की तरह छात्रों को दूर-दूर बैठाकर पढ़ाया। वहीं दूसरी तरफ अभिभावक बच्चों के भविष्य व कोरोना को लेकर पशोपेश में हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 20 मार्च के बाद से छात्रों को विद्यालय आने से रोक दिया गया। आनलाइन पढ़ाई की कोरमपूर्ति हो रही है। सरकार के निर्देश पर कक्षा नौ से 12 तक के पचास प्रतिशत छात्रों को दो पालियों में बुलाया गया। पहले दिन पढ़ाई पूर्व की भांति लय में नहीं दिखी। अपने दोस्तों के साथ भी छात्रों ने बच-बचाकर समय बिताया। संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए मुंह मास्क से ढंका रहा। विद्यालय प्रबंधन ने भी गाइड लाइन के अनुसार बचाव के इंतजाम किए थे। दो-तीन बार कक्षों को सैनिटाइज कराने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिग से प्रवेश के समय जांच की गई। शिक्षक भी एक-दूसरे से बचते-बचाते दिखे। नौपेड़वा बाजार स्थित राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिग के बाद कक्षा में प्रवेश दिया गया। प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को विद्यालय में अध्ययन के लिए अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाया गया। इसके अलावा एक कक्षा में मात्र 20 बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। सभी छात्र-छात्राओं को मास्क अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र के आरएल कांवेंट स्कूल बेलापार, चुरावनपुर मां गुजराती इंटरमीडिएट कालेज सहित तमाम विद्यालय खुले रहे। सिरकोनी क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम रही। कोरोना के बचाव के लिए विद्यालयों में गाइड लाइन के अनुसार इंतजाम किया गया था। विद्यालय के द्वार पर ही मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग के बाद ही अभिभावकों व छात्रों को विद्यालय में प्रवेश मिला। बदलापुर क्षेत्र में स्कूल खुले, लेकिन पहले जैसी रौनकता नहीं दिखी। कोरोना से बचाव के लिए विद्यालयों में व्यापक इंतजाम किया गया। विद्यालय के द्वार पर ही मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग किए जाने पर ही अभिभावकों व छात्रों को विद्यालय में प्रवेश मिला।

Related

news 7067239619137832079

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item