पूर्वाचंल के शिक्षको की पुकार, अबकी बार रमेश सिंह बने हमारे चौकीदार

जौनपुर। वाराणसी खण्ड के शिक्षक एमएलसी पद के प्रत्याशी रमेश सिंह के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर के बलुआघाट स्थित इन्द्रासनी काम्पलेक्स में आज भारी गहमा गहमी के सम्पन्न हुआ। इस मौके भारी भारी संख्या में शिक्षको ने इस बार रमेश सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प दोहराया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने कहा कि हम लोग रमेश सिंह को बहुमत दिलाने के लिए तन,मन और धन से प्रयास कर रहे है जौनपुर की तरह सभी आठो जनपदो के शिक्षक बंधू इस बार परिवर्तन करने का मन बना लिया है।

कार्यालय का उद्घाटन नगर पालिका इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा0 उदयराज सिंह ने किया। 

जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाई रमेश्ज्ञ को जीताने के लिए हम हर तरह से तैयार है, मै खुद तन मन और धन उनका सहयोग करने को तैयार हूं। 

प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रधानाचार्य डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज पूरा पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर यदि रमेश सिंह की उम्मीदवारी और मजबूती से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है तो निश्चित रूप से यह जनपद के लिए गौरव की बात है। इससे पूर्व आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर एक बैठक जनपदीय चुनाव संयोजक ठाकुर प्रसाद तिवारी अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों प्रांतीय मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व मंडलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव एवं शशि प्रकाश मिश्र द्वारा बूथवार गठित कमेटियों की समीक्षा करते हुए बूथ प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।  
 इस अवसर पर स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के निलेश सिंह एवं प्रभाकर सिंह, मदरसा शिक्षक संघ, संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, आईटीआई एवं प्रधानाचार्य परिषद के लोग सहभागिता किए। उद्घाटन समारोह में प्रधानाचार्य डा. जय प्रकाश सिंह बाबा, संतोष सिंह, रामअचल यादव, शिव शंकर यादव, गजेंद्र बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह मुन्ना, इंद्रपाल सिंह, विजय बहादुर यादव, मोहम्मद आजम खां, हसन सईद, दिलीप कुमार सिंह, सुनील सिंह, पारसनाथ सिंह, संग्राम सिंह, लाल साहब यादव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, माउंट लिटेरा जी स्कूल के निदेशक अरविन्द सिंह, प्रबंधक शैलेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष सरोज सिंह एवं जिला मंत्री तेरस यादव ने किया।

Related

news 3356327082351119908

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item