कार्य की धीमी प्रगति देखकर भड़के डीएम

  जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखंड बदलापुर के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, बदलापुर खुर्द में बने मनरेगा पार्क, मछलीगांव में बने मनरेगा तालाब, शाहपुर में सामुदायिक शौचालय परिसर, खानपुर में बने मनरेगा पार्क तथा सिंगरामऊ में बने मनरेगा तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी बदलापुर गौरवेन्द्र सिंह को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बदलापुर खुर्द में बैडमिंटन कोर्ट, योगा, कुश्ती का स्थल, ओपन जिम बनाया जाए। खाली पड़े जमीन पर घास लगाई जाए। उन्होंने स्कूल में बने पंचायत भवन में टायल लगवाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी पंचायत भवन में बैठेंगे तथा सभी के बैठने के दिन सुनिश्चित करते हुए दीवाल पर लिखवाया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में जो भी सरकारी योजना के पात्र व्यक्ति हैं उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। पेंशन तथा किसान सम्मान निधि के छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के आवेदन ऑनलाइन कराएं तथा उनको लाभ दिलाना सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं बचना चाहिए जो पात्र हो और उसे सरकारी योजना का लाभ न मिल रहा हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी मनरेगा तालाब बन रहे उनके चारों तरफ ट्रैक बनाकर बेंच लगवाए तथा किनारे पर 25-25 फीट की दूरी पर पेड़ पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों तरफ खंभे लगाकर सोलर लाइट लगवाए। सिंगरामऊ तालाब के पास पड़ी खाली जमीन पर पार्क विकसित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस पार्क में ओपेन जिम, योगा स्थल, बैडमिंटन कोर्ट आदिकी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

Related

JAUNPUR 332191156364392274

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item