जनसंत योगी देवनाथ का निधन, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर। बाबा बारीनाथ मठ के पीठाधीश्वर जनसंत योगी देवनाथ ने लम्बी विमारी के बाद आज अपना शरीर छोड़ दिया। योगी देवनाथ के निधन की खबर मिलते ही नाथ सम्प्रदाय जुड़े संतो, शिष्यो व समाज के हर तबके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम दर्शन करने के लिए बाबा गोरखनाथ मठ और वाराणसी कि नाथ सम्प्रदाय के लोग जौनपुर के लिए कुच कर चुके है। इन संतो द्वारा ही तय किया जायेगा कि उनका अंतिम संस्कार कहा किया जायेगा। हलांकि भक्तो ने बताया कि योगी देवनाथ की मंशा थी उनके मरने के बाद उनकी समाधि मध्यप्रदेश के खजुराहो में बनायी जाय। 

नगर के ऊर्दू बाजार में बाबा बारीनाथ का प्रचीन मठ है। यहां पर बारीनाथ जी के अलावा दर्जन भर से अधिक देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित है। यह मठ बाबा गोरखनाथ मठ के अधिन है। इस मठ के पीठाधीश्वर जनसंत देवनाथ जी काफी दिनों से किडनी खराब होने के कारण अस्वस्थ्य चल रहे थे। आज उनकी हालत विगड़ गयी। उनके शिष्य इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कालेज ले जा रहे थे कि रास्ते मछलीशहर के पास उनका निधन हो गया। उसके उनके पार्थिव शरीर को मठ लाया गया। देवनाथ के निधन खबर मिलते ही उनके अनुयायियों को शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम दर्शन करने के लिए भारी हुजुम उमड़ पड़ी। एमएलसी विद्यासागर सोनकर,नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन,कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव,समाजसेवी संजय सेठ जेब्रा, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता,व्यापारी, समाजसेवी समेत हर तबके के लोग पहुंचकर श्रध्दा सुमन अर्पित किया। 


Related

video 2456871943841400883

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item