अब 150 किमी प्रति घण्टे की तेज गेंद खेल सकेंगे क्रिकेटः विवेक यादव


  जौनपुर। नगर के शिया इण्टर कालेज के मैदान पर जौनपुर क्रिकेट फाउण्डेशन में क्रिकेट प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और अत्याधुनिक बनाने के उद्देश्य से बालिंग मशीन के माध्यम से बल्लेबाजों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में शिया डिग्री कालेज के मैदान पर जौनपुर क्रिकेट फाउण्डेशन को समाजसेवी अमित मिश्र ने अत्याधुनिक क्रिकेट की बालिंग मशीन को प्रदान करते हुये उसका उद्घाटन भी किया। इस मशीन के बारे में बताा गया कि इससे बल्लेबाजों की प्रतिभा को और गुणवत्ता प्रदान किया जा सकेगा। साथ ही इससे नवोदित बल्लेबाजों को 150 से 155 किमी प्रति घण्टे वाली गेंद को खेलने का अभ्यास कराया जा सकेगा। वहीं मुख्य प्रशिक्षक विवेक यादव ने बताया कि यह मशीन जनपद के लिये एक नायाब तोहफा है जिससे क्रिकेट बल्लेबाजों को सशक्त खिलाड़ी बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सादिक रिजवी, डा. मिर्जा मैहर अब्बास, आईपीसी खेल रहे प्रवीण दुबे के एनआईएस कोच भूपेन्द्रवीर सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल अस्थाना, अनन्जय सिंह, रणवीर सिंह, दान बहादुर सिंह, रहमतुल्ला, शर्टी सिंह, राजीव शर्मा, अंकुर सिंह सहित तमाम खिलाड़ी, खेलप्रेमी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बुज श्रीवास्तव ने किया। अन्त में जेसीएफ के मुख्य प्रशिक्षक ए लेवल विवेक यादव एवं प्रवीण श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 8337272129867509766

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item