एडुस्टफ़ की संयोजक शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव को बेसिक शिक्षा निदेशक ने किया सम्मानित

 


लखनऊ । शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयास के रूप में शिक्षकों के स्व प्रेरित समूह एडुस्टफ की कार्यशाला  बेसिक शिक्षा निदेशक के आमंत्रण पर लखनऊ स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के सभागार में  दिनांक 19 दिसंबर को सम्पन्न हुई।

 कार्यशाला के मुख्य अतिथि निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह एवं अध्यक्षता संयुक्त निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार सिंह ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदशक बरेली मण्डल प्रदीप सिंह,सहायक निदेशक मुबीन अहमद उपस्थित रहे।

सभागार में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि आप सभी ऊर्जावान शिक्षकों के द्वारा जो कोरोना काल में  नवाचारी कार्य किया जा रहा है इसमें विभाग का कोई योगदान नहीं है यह केवल और केवल आपकी स्वतःप्रेरणा है।उन्होंने कहा कि जब मेरी शिक्षकों से बात होती है तो मैं उनसे पूछता हूं कि आप यह क्यों कर रहे हैं उनका कहना होता है ऐसा करना मुझे अच्छा लगता है, संतोष मिलता है, निश्चित रूप से आज बेसिक शिक्षा में जो बदलाव की बयार महसूस की जा रही है आम जनमानस प्राथमिक स्तर पर बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अपनेपाल्यों के नामांकन को कराने के लिए सकारात्मक सोच रख रहा है इसका प्रमुख कारण एडुस्टफ जैसे नवाचारी स्व प्रेरित शिक्षक समूहों के द्वारा किए जा रहे प्रयास है, जिन से बड़ी संख्या में शिक्षक जुड़कर एक दूसरे से सीखते हुए अपनी क्षमता का संवर्धन एवं छात्रों तक भिन्न विषयों को अलग तरीके से पहुंचा रहे हैं, संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुए एडुस्टफ के कार्यों की सराहना की और कहा कि हम सब आपके प्रत्येक कार्य में हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार हैं और इसके लिए समय समय पर ट्रेनिंग भी कराई जाएगी, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बरेली मंडल श्री प्रदीप कुमार सिंह ने शिक्षकों के अभिनव पहल की सराहना करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी, सहायक निदेशक मुबीन अहमद ने संस्कारयुक्त शिक्षा को देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की बताई। इस अवसर पर एजूस्टफ की संयोजिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने लॉक डाउन की अवधि में  एजुस्टफ की संकल्पना एवम इसके माध्यम से आर्ट, क्राफ्ट, पपेट, म्यूजिक, आईसीटी विधा में किए जा रहे कार्य, नेशनल एंड स्टेट लेवल पर ऑनलाइन टीचिंग प्लान, योग, क्विज, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, डेली पोस्टर, कहानी, कविता समेत विभिन्न विधाओं में जनपदों के शिक्षकों के प्रयासों को साझा किया एवं आगामी योजना में पपेट क्राफ्ट को कैसे कक्षा कक्ष का हिस्सा बनाये इस हेतु विभाग के साथ सहयोग की बात रखी।

 इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न जनपदों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं जनपद एडमिन को निदेशक बेसिक शिक्षा ने प्रमाण पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया कार्यक्रम में  भदोही रायबरेली सीतापुर गाजीपुर वाराणसी गाजियाबाद गौतम बुध नगर लखनऊ बहराइच बाराबंकी फ़तेहपुर उन्नाव कानपुर गोरखपुर ललितपुर जनपदों  के अलावा जनपद जौनपुर से सुशील उपाध्याय,अमित सिंह, सीमा उपाध्याय, संयुक्ता सिंह, अनुपम श्रीवास्तव  ,सविता सिंह,आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Related

news 1889097769427486503

एक टिप्पणी भेजें

  1. सुपर
    आपने वास्तव में शिक्षा जगत में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।आप हम, शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item