डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा देगी नये वर्ष में नन्हे मुन्ने बच्चो को यह तोहफा

जौनपुर। डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा नये वर्ष में नन्हे मुन्ने बच्चो को अनोखा तोहफा देने जा रही है। यह स्कूल बच्चो को जहां कोविड-19 से बचाने का अनोखा पहल करने करने जा रही है वही अभिभावको के जेब का बोझ हल्का करने की योजना बनायी है। इस अभियान के तहत गरीबो के बच्चे भी हाईप्रोफाईल कांवेन्ट स्कूल का पैटर्न समझ सकते है।

दरअसल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नये सत्र में स्कूलों में नन्हे मुन्ने बच्चो का स्कूलों दाखिला होना  मुश्किल हो गया है, अभिभावक अपने लाडलो के भविष्य को लेकर चिंतित हो गये है। अभिभावको की इस विकराल समस्यो को देखते हुए डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा ने एक नयी योजना बनायी है। स्कूल के संचालक डा0 अब्दुल कादिर खान और डारेक्टर जारिया जैनब ने बताया कि डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा नये वर्ष में 3 वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चो के लिए एक जनवरी से दो महीने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं फ्री में चलाने का निर्णय लिया है। इसका लाभ उठाने के लिए 31 दिसम्बर तक अपने बच्चो का रजिस्ट्रेशन आपको   http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx    इस वेबसाइट पर करना होगा । 

Related

news 1436717356891080178

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item