पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय में काम काज शुरू

जौनपुर। कोरोना संक्रमण के बीच पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय (पूविवि) में काम काज शुरू हो गया है। विवि परिसर को हर रोज सैनिटाइज कराया जा रहा है। कर्मचारियों को भी कोविड से बचाव के लिए प्रोटोकाल के साथ ही परिसर में दाखिल होने को कहा गया है। विवि में कामकाज शुरू होने के साथ ही मुख्य परीक्षाओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 

हालांकि अभी तक यह नहीं तय हो पाया है कि परीक्षाएं कब और कैसे शुरू होंगी। अधिकारी भी परीक्षा के संबंध में शासन स्तर से आदेश जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक परीक्षा को लेकर शासन से कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। बुधवार को दूसरे दिन भी परिसर के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज कराया गया। कुलपति का निर्देश है कि प्रत्येक कार्यालय को खोलकर सैनिटाइज कराया जाए। सभी कर्मचारी मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही कैंपस में दाखिल होंगे। कुलसचिव महेंद्र कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरती जा रही है। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यालयों में कामकाज शुरू करा दिया गया है। कोविड संक्रमण के कारण विवि की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। परीक्षा के संबंध में शासन स्तर से भी कोई निर्देश नहीं मिला है। शासन से जो आदेश मिलेगा, उसी हिसाब से तैयारी की जाएगी।

Related

featured 414072763293283769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item