मतदाता जागरूकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जौनपुर। जेसीआई अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डा. मनोज वत्स के सम्मिलित प्रयास से मंगलवार को मतदाता जागरूकता दिवस के दिन सभी जनपदवासियों को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से एक आटो रिक्शा चलाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम प्रकाश तथा नगर मजिस्टेªट अनिल अग्निहोत्री रहे।

 मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन ने संस्था द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुये बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 2011 में आज के ही दिन लोगों को जागरूक करने के लिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ किया गया था। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश एवं नगर मजिस्टेªट अनिल अग्निहोत्री ने इस प्रयास की सराहना की। इसी क्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना की। अन्त में संस्थाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि लगातार 7 दिनों तक इस रिक्शे के द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर राकेश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अतुल सिंह, रमेश श्रीवास्तव, संतोष मेडिकल, प्रदीप जायसवाल, अजय गुप्ता, दिलीप जायसवाल, गुलाब मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related

news 4793224425185446058

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item