शिक्षा के साथ बच्चो को संस्कार की शिक्षा जरूरी: मंत्री


जौनपुर,सर्व शिक्षा अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्कूल चलो अभियान जो चार अप्रैल से तीस अप्रैल तक चलेगा, शिक्षा विभाग गति प्रदान करते हुए हर बच्चे तक पहुंच बनाकर उनका शत प्रतिशत नामांकन करे। अभिभावकों और शिक्षको की बैठक के साथ हमेशा संवाद से शिक्षा में गुणवत्ता का विकास होता है। उक्त बाते खेल एवम युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने सोमवार को डायट परिसर में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा श्रावस्ती जिले में सजीव प्रसारण के बाद कार्यक्रम में कहा।


कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि जनपद ने छात्र नामांकन में वृद्धि यह दर्शाती है की शिक्षा और शिक्षालय दोनो की स्थिति सुदृढ़ हुई है। उन्होंने भाषण अपने भाषण के दौरान कार्यक्रम अपनी जमीन को विद्यालय के लिए दान करने वाले इस कार्यक्रम में सम्मानित वनवासी का भी जिक्र किया। 


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गिरीश यादव द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पूजन के साथ हुआ। इस दौरान प्रावि चौकीपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना किया गया। बीएसए डा गोरखनाथ पटेल अतिथियों को बुके देकर सम्मानित के सम्मानित करने के साथ ही स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में गुरैनी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा एडुस्टफ़ के टीम द्वारा समूह गान किया गया। सबसे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रावि खानपुर अकबर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी गई। कार्यक्रम में डीआईओएस राजकुमार पंडित, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर आर एन यादव, बीईओ राजीव यादव,जय कुमार यादव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडे, आशीष श्रीवास्तव,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ,सुशील उपाध्याय,डाक्टर अतुल प्रकाश यादव प्रांतीय पदाधिकारी मंजू पांडे, डॉक्टर संतोष तिवारी तथा प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह, अरविंद शुक्ला,लक्ष्मीकांत सिंह, यू टा  से संजय सिंह,  डॉ हेमंत सिंह,,सहित  एआरपी  अशोक राजभर,  विकास सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शिवाकांत तिवारी, तीनों राज्य संदर्भ समूह सदस्य डॉक्टर अखिलेश सिंह, डॉक्टर कमलेश यादव, अजय मौर्या, राजू सिंह,सहित जनपद के अन्य संगठन के पदाधिकारी तथा शिक्षक शिक्षकाए उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन शैलेश चतुर्वेदी और नूपुर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।


गाजे_बाजे के साथ निकाली गई रैली

सुबह आठ बजे नगरपालिका परिसर से स्कूल चलो अभियान की बृहद रैली निकाली गई। जिसको राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव तथा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बच्चे गाजे बाजे के साथ तख्ती और बैनर के साथ स्लोगन का नारा लगाते हुए चल रहे थे। रैली में बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल डीसी प्रशिक्षण सुरेश पांडे संगठनों के प्रतिनिधि एसआरजी, एआरपी के साथ बंदना सरकार, दरोगा सिंह, सहित बड़ी संख्या में अध्यापक एवम अध्यापिकाएं चल रही थी। 


Related

डाक्टर 274619226511371682

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item