डीएम ने दी डीआइओएस को चेतावनी

 

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रधानों की लंबित जांचों के संबंध कलेक्ट्रेट सभागार में जांच अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के द्वारा की गई जांचों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जितनी भी जांचें दी गई हैं शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि ऐसे अधिकारी अधिकारी जिन्होंने अभी तक एक भी जांच नही की है उनका आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यशैली में सुधार लाने के लिए कहा। पीडब्ल्यूडी, आबकारी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, एम.ए. जिला पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिया। उन्होंने अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जितनी भी जांच कर दी गई है जल्द से जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाए। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

समाज 1500456727629991625

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item