शीतला माता के दर्शन को उमड़े भक्त, भोर से ही लगने लगे जयकारे

जौनपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थल शीतला चौकियां धाम में सोमवार को मां शीतला माता के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा। वासंतिक नवरात्र का छठें दिन मां कात्यायनी देवी का पूजन किया गया। इसके पहले मंदिर पुजारी शिव कुमार पंडा ने भोर साढ़े 4 बजे मां शीतला की आरती किया। तत्पश्चात भक्तों ने मां के जयकारे के साथ दर्शन—पूजन, पाठ आदि आरंभ किया। इसके बाद कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी स्वरूपा के दर्शन किया।

 बता दें कि नवरात्रि में छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है। उसके रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं। जन्मों के समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं। शीतला चौकियां में सोमवर को कढ़ाही, पूजन, मुंडन, जनेऊ संस्कार करने वालों का तांता लगा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र में पुलिस पीएसी बल तैनात रही।

Related

जौनपुर 2188281927102925534

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item