ननिहाल से अपने घर के लिये निकला युवक लापता
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_423.html?m=0
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर निवासी लगभग 32 वर्षीय चन्द्रशेखर मौर्य पिछले 10 जून को अचानक घर से लापता हो गये जिनकी बहुत खोजबीन करने के बाद भी कहीं कुछ अता—पता नहीं चल रहा है। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना के आधार पर चन्द्रशेखर मौर्य पुत्र राम निहोर मौर्य मूकबधिर है। वह बीते 10 जून को क्षेत्र के डेरवा रामपुर निवासी अपने मामा के घर पर आयोजित शादी समारोह में भोजन करके साइकिल से घर के लिये निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन परेशान होकर इधर—उधर बहुत खोजबीन किये लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।