राष्ट्रवीर सेना ने मनाया राजा सुहेलदेव का विजय दिवस

जौनपुर। राष्ट्रवीर सेना के तत्वावधान में नगर के हनुमान घाट पर राजा सुहेलदेव का विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे आरएसएस के शारीरिक प्रमुख अजय जी ने भारत माता व राजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके जीवन वृत्तांत को बताया। वहीं समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता ने युवाओं को नि:स्वार्थ राष्ट्र सेवा करने का मार्ग बताया। महेश कुमार ने बताया कि 11वीं शताब्दी की शुरुआत में गजनवी सेनापति सैयद सालार मसूद गा़जी जो लाखों हिंदुओं का हत्यारा था व तलवार के बल पर भारत का पतन करने की मंशा रखे हुए था, तभी उस आतताई से लोहा लेते हुए श्रीवास्ती नरेश राजा सुहेलदेव ने गाज़ी का वध कर दिया। उसके वध होने के बाद लगभग 200 वर्षों तक किसी मुस्लिम आक्रांताओं ने हिन्दू धर्म हिन्दू समाज पर आक्रमण नहीं किया। अपने महापुरुषों के आचरण को जीवन में उतारकर ही हम पुनः हिन्दू राष्ट्र का निर्माण भय मुक्त समाज कर सकते हैं। इस अवसर पर रोहित साहू, हिमांचल सेठ, डा. सूरज जायसवाल, गौतम सोनी, अंकित मोदनवाल, नीरज सेठ, गुरू प्रसाद, जगमेन्दर निषाद, दीपक सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में राष्ट्रवीर सेना के महेश कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 5977424051629349598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item