श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_571.html?m=0
जौनपुर। बालासोर में हुई इस दशक की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना ने जहां देश को हिलाकर रख दिया है, वहीं जगह—जगह शोकसभाओं में माध्यम से श्रद्धांजलि का सिलसिला जारी है। नगर के नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट नखास पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर द्वारा कैंडिल जलाकर शोकसभा किया गया। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ महासमिति के समस्त पदाधिकारी और सहयोगीगण उपस्थित रहे। सभी ने बालासोर की ट्रेन दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने व मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।अन्त में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संरक्षक निखिलेश सिंह, अतुल सिंह, मोती लाल यादव, व्यापारी नेता विवेक सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल पाठक, मनीष देव, राम प्रताप यादव, महेश जायसवाल, आलोक वैश्य, रत्नेश, रवि शर्मा, विष्णु, निशाकांत सहित महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना ने जौनपुर के मानी कला में श्रमजीवी ट्रेन दुर्घटना की आंखों देखी भयावहता को बताते हुए बालासोर की दुघर्टना की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा का संचालन मनीष गुप्ता ने किया।