डीएम के पास जिला जज बनकर पहुंचे दो युवक, गये जेल

जौनपुर। जिले के दो युवाओं को डीएम को गुमराह करना भारी पड़ गया है। दोनों युवको को लाइनबाजार थाने की पुलिस ने फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

जिला जज बिजनौर की प्रोफाइल फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर एक महिला के काम के लिए डीएम पर दबाव बनाने के मामले में लाइनबाजार पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के पीएसओ उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह 8 जून को वह कैम्प कार्यालय पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। जिलाधिकारी का पर्सनल मोबाइल उन्हीं के पास था। जिस पर स्वयं को जिला जज बिजनौर बताते हुए गोधना थाना लाइनबाजार निवासी निशा देवी के प्रार्थना पत्र पर आदेश के मामले में दबाव बनाने हेतु मोबाइल नंबर 893504049 से लगातार मैसेज किया गया। इसके बाद दो युवक श्याम श्रीवास्तव पुत्र शेष कुमार निवासी सलखापुर तथा सौरभ शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी मकदूमपुर लाइनबाजार निशा देवी पत्नी स्व0 विनोद शुक्ला का प्रार्थना पत्र लेकर डीएम कार्यालय कलेक्ट्रेट आये। बताया कि जिला जज बिजनौर एमपी सिंह ने आदेश करने के लिए मैसेज करके आपको बताया है। इसी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र लेकर आये हैं। जानकारी करने पर पता चला कि इन्होंने जिला जज बिजनौर की व्हाट्सएप प्रोफाइल अन्य मोबाइल पर डीपी लगाकर फर्जी मैसेज भेजा था। पीएसओ की तहरीर पर लाइनबाजार पुलिस ने दोनों युवकों के विरूद्घ आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

जौनपुर 5500593755213756811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item