प्रधान के प्रतिष्ठान से हौंसला बुलंद चोरों ने नक़दी, मोबाइल उड़ाया

 खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के जमदहाँ बाज़ार में बुधवार की रात्रि मिठाई प्रतिष्ठान में घुसकर चोरों ने नक़दी समेत मोबाइल को उड़ा दिया । नींद खुली तो ग्राम प्रधान ने चोरों का पीछा भी किया । भयभीत प्रधान और स्वजन किसी तरह सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी


बताया जाता है कि खलौती पुर गाँव निवासी ग्राम प्रधान रमेश बिन्द की जमदहा बाज़ार में मिठाई की प्रतिष्ठान है । बुधवार की रात्रि क़रीब 12 बजे वह अपने दुकान की छत पर खड़े थे । उनके दुकान के सामने एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया । पूछने पर बताया कि वह बारात जा रहे थे लेकिन बिछड़ गए । एक फ़ोन कॉल करने के निवेदन पर संदिग्ध दुकान में आ गया । तीन अलग अलग नम्बरों पर कॉल करने के बाद वह चला गया । प्रधान के अनुसार वह और उसका परिवार दुकान के अंदर सोने चला गया । आधे घण्टे बाद तभी तीन की संख्या में अंदर घुसे चोरों ने एक मोबाइल और गल्ला का रखा पन्द्रह हज़ार नक़दी पर हाथ फेर दिया । आहट सुनकर नींद खुली और उन चोरों का दौड़ा कर पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकले ।
इस संम्बध में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस ने किसी भी जानकारी से अभिनज्ञता जताई ।

Related

जौनपुर 3860146832096529799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item