वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धान्त 'वन वर्ल्ड—वन हेल्थ' विषयक कार्यक्रम आयोजित

 जौनपुर। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के आशीर्वाद से इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का संपूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन द्वारा अपनी शाखाओं में खुले स्थानों एवं पार्कों में योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ विषय अनुसार आयोजत किया गया जिसका आरम्भ बुधवार को प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक हुआ। यह जानकारी देते हुये जोनल इंचार्ज मानिक चंद तिवारी ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा) द्वारा वर्ष 2015 से ही योग दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष जिसमें जौनपुर के मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के अलावा दुर्गापार (सिकरारा), पट्टीनरेंद्रपुर और हनुवाडीह में आयोजित किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में निरंकारी भक्तों ने मीलों चलकर योग शिविर में अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। शिविर में तमाम निरंकारी भक्तगण मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 8599361333712377331

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item