आईजीआरएस की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारित हो: डीएम

 जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में आईजीआरएस संबंधी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारित कराया जाय। 

इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण आख्या समय से अपलोड न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्य प्राथमिकता है। इसका निस्तारण स्वयं अपनी निगरानी में करें और शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए शिकायत के सम्बन्ध में उसकी संतुष्टी अवश्य जान ले। 

उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गलत आख्या लगाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी और शिकायतों को किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने दिया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीद्वय राम अक्षयबर चौहान, गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3342016354900624410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item