विद्यालयों का निरीक्षण, परखी गयी शैक्षणिक एवं भौतिक गुणवत्ता

 जौनपुर : बेसिक विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी एवं बीएसए डा0 गोरखनाथ द्वारा विकासखण्ड सुजानगंज, महराजगंज एवं खुटहन के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी।


           कम्पोजिट विद्यालय विशुनपुर, वि0क्षे0-खुटहन के निरीक्षण में विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित पाये गये। बीएसए द्वारा विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा मे प्रतिभाग किया गया। विद्यालय मे नामांकित 232 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 110 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। विद्यालय प्रांगण मे घास-फूस उगी पायी गयी। विद्यालय मे नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष छात्र उपस्थित सन्तोषजनक नहीं प्राप्त हुयी। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे नामांकित कुल छात्र 260 के सापेक्ष सिर्फ 245 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी पायी गयी। गत वर्ष विद्यालय को प्राप्त 75000 कम्पोजिट धनराशि के सापेक्ष 75000 रूपए खर्च हुए प्राप्त हुए, जिसकी आय-व्यय पंजिका विद्यालय मे अद्यतन पायी गयी। विद्यालय मे पायी गयी कमियों के कारण बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक सहित समस्त सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रध्अनुदेशक को 07 दिवस मे विद्यालय मे प्राप्त कमियों को दूर किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

           प्राथमिक विद्यालय पुरासुजानराय, वि0क्षे0-महराजगंज के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित 104 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 72 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष छात्र उपस्थित अत्यंत कम पायी गयी। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। विद्यालय प्रांगण मे घास-फूस उगी पायी गयी। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे नामांकित कुल छात्र 124के सापेक्ष सिर्फ 97 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी पायी गयी। गत वर्ष विद्यालय को प्राप्त 50000 कम्पोजिट धनराशि के सापेक्ष 50000 रूपए खर्च हुए प्राप्त हुए, जिसकी आय-व्यय पंजिका विद्यालय मे अद्यतन पायी गयी। विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। विद्यालय मे पायी गयी कमियों के कारण बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक सहित समस्त सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र को 07 दिवस मे विद्यालय मे प्राप्त कमियों को दूर किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

            प्राथमिक विद्यालय विश्राम का पुरा, वि0क्षे0-सुजानगंज में निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित 199 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 144 छात्र उपस्थित पाये गये। गत वर्ष विद्यालय को प्राप्त 50000 कम्पोजिट धनराशि के सापेक्ष 50000 रूपए खर्च हुए प्राप्त हुए, जिसकी आय-व्यय पंजिका विद्यालय मे अद्यतन पायी गयी। परीक्षा नियामक द्वारा विद्यालय मे अध्ययनरत कक्षा 06, 07 एवं 08 मे अध्ययनरत छात्रों से विषय से सम्बंधित प्रश्नों को पूछे जाने पर छात्रों द्वारा सही-सही उत्तर दिया गया। विद्यालत निरीक्षण में विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अच्छा पाया गया। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे नामांकित कुल छात्र 216 के सापेक्ष सिर्फ 167 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी पायी गयी।
 
           कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, वि0क्षे0-सुजानगंज के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित 100  छात्राओं के सापेक्ष सिर्फ 97 छात्र उपस्थित पाये गये। परीक्षा नियामक द्वारा विद्यालय मे अध्ययनरत कक्षा 06, 07 एवं 08 मे अध्ययनरत छात्रों से विषय से सम्बंधित प्रश्नों को पूछे जाने पर छात्रों द्वारा सही-सही उत्तर दिया गया। विद्यालय निरीक्षण में विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अच्छा पाया गया।  

Related

जौनपुर 6313153405267406198

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item