नम आंखों के साथ किया गया माता रानी का मूर्ति विसर्जन

जौनपुर। मंगलवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में दुर्गा पंडालों में विराजमान माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इसी क्रम में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में भी मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दुर्गा पंडाल में पुरोहित नितिन मिश्रा ने वैदिक मन्त्रोंत्चार किया तत्पश्चात मूर्ति को ट्रैक्टर टाली पर रखकर राम-जानकी मठ तिलौरा के परिसर में स्थित तालाब की ओर गाजे-बाजे के साथ ले जाया गया।जहां ग्रामीण रंग गुलाल उड़ाते हुए माता का जयकारा लगाते चल रहे थे।पीछे-पीछे महिलाएं देवी गीत गाती चल रही थी।तीन किलोमीटर तक पैदल यात्रा करते हुए गन्तव्य स्थान पर विसर्जन के लिए जैसे ही मूर्ति को उतारकर तालाब में ले जाया गया।विसर्जन के लिए गये लोगों की आंखें नम हो गई।जोर जोर से माता के जयकारे के बीच मूर्ति को गहरे जल में विसर्जित कर दिया गया।

आपको बताते चलें कि मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम पर सूखे का असर स्पष्ट रूप से देखा गया बसुही नदी में मामूली पानी होने के कारण बसुही नदी किनारे बसे ज्यादातर गांवों में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम तालाबों में ही सम्पन्न कराया गया। पिछले वर्षों में अक्टूबर महीने में भी बसुही नदी में थोड़ा बहुत पानी का बहाव रहता था जिससे लोग आसानी से मूर्ति विसर्जन बसुही नदी में ही कर दिया करते थे।

Related

जौनपुर 6380935588103593101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item