फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए लोग दे रहें हैं शुभकामनाएं

 

जौनपुर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच के लिए दुआओं और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है।हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम की जीत चाहता है। जिसके लिए लोग भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद से ही जीत के लिए शुभकामना देना शुरू कर दिये हैं। जनपद में लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर शुभकामना और विजय की अग्रिम बधाई दे रहे हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां शनिवार की सुबह बच्चों ने भारतीय टीम की जीत के लिए शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाला एक दिवसीय विश्व कप 2023 अब अन्तिम चरण में पहुंच चुका है। जिसका खिताबी मुकाबला रविवार को होने जा रहा है। एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में बीस वर्षों बाद भारत एवं आस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। इससे पूर्व 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत एवं आस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था जिसमें आस्ट्रेलिया की टीम विजयी हुई थी। रविवार को  विद्यालयों एवं कार्यालयों में अवकाश होने के कारण हर कोई इस मैच को देखने और सुनने का प्रयास करेगा और अगर भारत मैच जीतता है तो सप्ताह भर बाद एक बार फिर से रविवार की रात दीपावली की वापसी हो जायेगी और पटाखों की आवाज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो जायेगा।

Related

डाक्टर 6765474564306887839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item