आभूषण व्यापारी की हत्या व लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, दो बदमाश घायल

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास  तीन दिन पूर्व हुए आभूषण व्यापारी की गोलियां बरसाकर हत्या सहित लूट की घटना करने वाले बदमाशों को  पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे दो आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुए है। कब्जे से एक पिस्टल , खोखा व जिंदा कारतूस,एक तमंचा खोखा व जिंदा कारतूस , घटना में प्रयुक्त बाइक पल्सर बिना नम्बर, एक मोबाईल, लूट का नौ जोड़ी चांदी का पायल , आठ जोड़ी बिछिया व  31500 रूपये नगद बराम हुआ है। 

मालूम हो कि 23 दिसम्बर की शाम  बक्सा थाना क्षेत्र के फतेजगंज बाजार से सर्राफा की दुकान बंद कर उमेश चन्द सेठ घर जा रहे थे कि रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट करने के दौरान उन्हे गोली मार दी गई थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी ।  पुलिस अधीक्षक  डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सात टीमों का तत्काल गठन कर निर्देशित करते हुए लगाया गया था। टीमें लगातार इसपे काम कर रही थी। 

इसी क्रम में बीती रात र में  थानाध्यक्ष बक्सा ,प्रभारी निरीक्षक जफराबाद , प्रभारी निरीक्षक केराकत , प्रभारी निरीक्षक शाहगंज , थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर , प्रभारी निरीक्षक जलालपुर , एसओजी प्रभारी जौनपुर की संयुक्त टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बक्सा अन्तर्गत चेकिंग कर रही थी कि चुरावनपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी ,जिससे दो बदमाश विकास यादव उर्फ भुन्डु पुत्र सुग्रीव यादव निवासी खरौना थाना बक्सा जौनपुर उम्र 23 वर्ष 2- शुभम यादव पुत्र बचोले उर्फ बच्चन यादव निवासी सरायरायचन्द थाना बक्सा जौनपुर उम्र 24 वर्ष गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी नौपेड़वा भेजा गया तथा बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य अभियुक्त मणि उर्फ हुबेदार यादव पुत्र पूर्ण मासी यादव निवासी किडवारी थाना मड़ियाहूं जौनपुर उम्र 47 वर्ष को मौके से भागते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक पिस्टल मय खोखा व जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा मय कारतूस , मोबाईल, लूटा हुआ सामान नौ जोड़ी चांदी की पायल, आठ जोड़ी बिछिया व 31500 रुपया नगद बरामद किया गया है। 

Related

crime 7278378979306669213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item