अब यूपी में भी दिखेगा सोलापुर का यूनिफॉर्म

 का


एक छोटे कुटीर उद्योग से कपड़ा उद्योग में कदम रखने वाला महाराष्ट्र का सोलापुर जिला आज टेक्सटाइल की दुनियां में देश के नक्शे में अहम भूमिका निभा रहा है।यही कारण है कि यूनिफॉर्म मैनुफेक्चरिंग और डिजाइन के क्षेत्र में अग्रणी सोलापुर ने उत्तर प्रदेश में प्रदर्शनियों के माध्यम से कदम बढ़ाया है। वैसे तो आने वाले समय मे प्रदेश के कई जिलों में सोलापुर की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों ने लोगों तक पहुचने की रूपरेखा तैयार की है और उसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में 16 दिसम्बर से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया है। जिसमें प्रयागराज के लोगों को भी निमंत्रण  भेजा जा रहा है।


*200 से ज्यादा से कंपनियां लेंगी हिस्सा*


इस प्रदेश स्तर प्रदर्शनी में सोलापुर में स्थापित 200 बड़ी टेक्सटाइल कंपनियां 10 हज़ार यूनिफॉर्म डिजाइन का प्रदर्शन करने को तैयार हैं। सोलापुर गारमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पवार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 20 हजार के करीब यूनिफॉर्म फैब्रिक डिजाइन को भी लोगों के लिए रखा जाएगा। सतीश पवार कहते हैं....कि 9 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन को ध्यान में रखते हुए इस तरह की प्रदर्शनी की शुरुआत उनके संसदीय क्षेत्र से की जा रही है और आने वाले समय मे प्रदेश के विभिन्न जिलों प्रयागराज आदि शहरों में सोलापुर के टेक्सटाइल उद्योग को लोगों तक पंहुचाया  जाएगा। गारमेंट संगठन के सदस्य संतोष उदगिरी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वाराणसी के दीनदयाल हैंडीक्राफ्ट काम्प्लेक्स में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में हम लोग आकर यहां के लोगों को इस प्रदर्शनी में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

Related

जौनपुर 1959157980033565983

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item