पीडीए से ही समाज का हित सार्थक होगा: ऋषि यादव

चौपाल लगाकर समाजवादी कुटिया के संचालक ने दी जानकारी

 जौनपुर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर प्रदेश के सभी जिले में गांव-गांव चौपाल लगाकर पीडीए पखवाड़ा का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव जो केराकत विधानसभा के पीडीए पखवाड़ा के प्रभारी हैं, ने केराकत के रेहारी, मढ़ी, औवार में पिछड़ा—दलित बाहुल्य गांवों में बता रहे हैं कि पीडीए की मूल अवधारणा पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, आधी आबादी, आदिवासी व विकास की धारा में अगड़े—पिछड़े समाज को सशक्त रुप से सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी प्रदान करना है। केराकत विस क्षेत्र के जरहिला कला गांव में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव ने बताया कि पीडीए ही एकमात्र रास्ता है जिससे समाज का हित सार्थक होगा। उनको सरकारी नौकरी में ठीक से आरक्षण मिलेगा। राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। निजी क्षेत्रों में आरक्षण जैसी न्यायकारी व्यवस्था लागू हो सकेगी। श्री यादव ने बताया कि जहां यह चौपाल आयोजित हो रही है, लोग जागरूक व सचेत होकर पीडीए पखवाड़ा के उद्देश्य को समझकर एकजुट हो रहे हैं। ग्रामीण लोगों को यह बात समझ आ रही है कि वह लोग अपने लिए एक बेहतर व समुचित व्यवस्था स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है। इस अवसर पर नीरज यादव केराकत अध्यक्ष विधानसभा, अजित जी, पंधारी यादव ब्लॉक अध्यक्ष जलालपुर, डॉ हरिराम जी, गुड्डू चौहान जी ब्लॉक अध्यक्ष मुफ्तीगंज, आनंद पाल जी, गुलाब चंद्र पटेल प्रधान जी, प्रदीप सरोज जी, खुर्शीद आलम, मोहम्मद सलीम जी, मोहम्मद साहिल जी, पिंटू, यूनुस शेख, अरबाज़ सहित माम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज यादव अध्यक्ष विधानसभा केराकत एवं संचालक पवन मंडल महासचिव विधानसभा केराकत ने किया।

Related

जौनपुर 1408718504653722703

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item