प्रसूता ने दुर्लभ शिशु का दिया जन्म


बच्चे का नही है नाक कान, स्किन की जगह प्लास्टिक का आवरण

खेतासराय(जौनपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर गुरुवार को महिला ने दुर्लभ बच्चे का जन्म दिया है । शिशु को नाक कान नही है । प्रसूता के जने बच्चे देखकर सभी दंग रह गए । नवजात की त्वचा की जगह प्लास्टिक का आवरण है । मुँह से सांसे ले रहा है और तेजी से आवाज़ आ रही है । सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग जुटते तो उससे पहले महिला अपने नवजात लेकर चली गई । 


क्षेत्र के मवई गांव निवासी वीरेंद्र चौहान की पुत्री सीमा चौहान को प्रसव पीड़ा हुई तो वह पीएचसी सोंधी पहुँची । दोपहर करीब एक बजे उक्त महिला की नार्मल डिलीवरी हुई । बच्चे के पूरे शरीर पर बड़ी बड़ी दरारें है । अजीबो गरीब केस से लोग तरह तरह की चर्चा करते दिखे । ख़बर लिखें जाने तक बच्चा की सांसें चलती रही । परिवार के लोग कुछ भी बताने से कतराते रहें ।


इस बाबत पूछे जाने पर वरिष्ठ चिकत्सा अधिकारी डॉ मसूद ने बताया कि यह दुर्लभ जन्म विकृति है । इस तरह केसस में 50 लोग ही पूर्ण जन्मजात अरहिनिया के साथ पैदा होते है । इस से न सिर्फ़ नाक तंत्र को प्रभावित करता है बल्कि शिशु के आंख और बॉडी डेवलप को भी ख़ासा असर डालता है ।

Related

धर्म दर्शन 384353972322781933

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item