छात्रों के मॉडल प्रदर्शनी को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सराहा

 प्राथमिक विद्यालय आराजी भगौतीपुर में लगा मॉडल प्रदर्शनी

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आराजी भगौतीपुर में सोमवार को छात्र छात्राओं द्वारा मॉडल प्रदर्शनी बनाया गया। इस माडल प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुरी अरविंद यादव ने छात्रों को इस कार्य के लिए काफी सराहा। प्राथमिक विद्यालय आराजी भगौतीपुर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मॉडल प्रदर्शनी बनाकर लगाई गई थी। जिसका अवलोकन करने खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने खंड शिक्षा अधिकारी को उनके द्वारा बनाए गए एटीएम मशीन, अस्पताल, पेट्रोल पम्प, स्कूल, ताज महल आदि को खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव को दिखाया जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के द्वारा बनाए गए इस प्रदर्शनी पर उनकी प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के 25 छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर ऐसे प्रदर्शनी जरूर लगाना चाहिए जिससे बच्चों का मानसिक स्तर भी वृद्धि होगा तथा उनको कुछ नया करने की भी इच्छा जागेगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर दत्त तिवारी, सहायक अध्यापिका रंजना यादव, रागिनी गुप्ता, वंदना तिवारी, बेबी तब्बसुम, आलम आरा आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7577062104965084716

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item