प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

 

जौनपुर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं के अन्तर्गत जनपद के लक्षित समूहों के लाभार्थियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से हाईब्रिड मोड में विस्तृत विचार-विमर्श हेतु एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसका सजीव प्रसारण प्रेक्षागृह में भी हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम एवं बैंकों के माध्यम से 1 लाख लाभार्थियों को रियायती ऋण वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ में जिलाधिकारी रविंद्र मांदड, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सहायक योजना प्रबन्धक (अनुगम), अग्रणी जिला प्रबन्धक यूनियन बैंक आफ इण्डिया एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यू०पी० बैंक जौनपुर, जिला सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नगर पालिका जौनपुर के नाला गैंग के 10 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पी०पी०ई० किट वितरण करते हुये बड़ौदा यू०पी० बैंक के 2 लाभार्थियों को ऋण प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराया गया। मुख्य अतिथि ने विडियो कान्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओ के बारे में अवगत कराते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Related

डाक्टर 2109045018752391884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item