पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय बदमाश को लगी गोली

1 देशी तमन्चा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस व 1 मोटरसाइकिल बरामद

सिकरारा/मछलीशहर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सिकरारा यजुवेन्द्र सिंह मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अशेषनाथ सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान क्षेत्र के मनिकापुर में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग से अतुल गौड उर्फ राजा पुत्र लहुरी गौड निवासी भूपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ हाल पता भुईधरा बेलसडा थाना सुजानगंज नामक बदमाश के बायें पैर में गोली लग गयी। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़कर अस्पताल ले गयी जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था।
वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा लेकिन पकड़े बदमाश के पास एक देशी तमन्चा .315 बोर, तमंचा में फंसा हुआ 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 1 मोबाइल वीवो कम्पनी तथा 570 रूपये नगद व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बारमदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 307/411 भादंवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिकरारा यजुवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अशेषनाथ सिंह के अलावा उ0नि0 कश्यप सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर सिंह, कां0 विमलेश यादव, कां0 अंकित सिंह, कां0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, कां0 विजेन्द्र गौड, कां0 जितेन्द्र कुमार थाना सिकरारा, का0 नीरज कुमार, का0 धनंजय पाठक थाना मछलीशहर शामिल रहे।

Related

जौनपुर 3704811321240463930

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item