पवित्र लोकतंत्र का उत्सव है मतदान: डा. अजयेन्द्र

 कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक


पराऊगंज, जौनपुर। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता जिलास्तरीय युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम हुआ। 

कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों  ने मां सरस्वती एवं संस्थापक की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया जिसके बाद मतदाता जागरूकता पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, अल्पना तथा चित्रकला बनाकर लोगों को जागरूक किया। 

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी केराकत सुनील भारती ने कहा कि आज लोकतंत्र भारत के पड़ोसी देशों में कमजोर पड़ गया है परंतु हमारे देश मे जागरूक मतदाताओं के कारण ही यह सशक्त रहा है जिससे मतदान प्रतिशत में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। अशोक चक्र को रेखांकित करते हुए उन्होंने लोकतंत्र के महत्व को बताया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि राम गोपाल सिंह चौहान जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। 

पूर्व प्राचार्य डॉ रमेशमणि त्रिपाठी ने लोकतंत्र पर प्रकाश डाला। शिक्षा संकाय विभाग प्रभारी डॉ सीबी पाठक ने "आओ मेरे युग के साथी, आओ पहले मतदान करें" स्वरचित कविता के माध्यम से मतदाताओं एवं युवा शक्ति को जागृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेंद्र दुबे ने कहा कि मतदान पवित्र लोकतंत्र का उत्सव है और हमे इस उत्सव में हर्ष के साथ सम्मिलित होकर अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। कुटीर संस्थान की ओर से आये अतिथियों का आभार ज्ञापन प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पांडेय ने किया। 

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीता तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र दुबे, शिवानंद शुक्ल, रामेश्वर नाथ मिश्रा, दिनेशमणि ओझा, रामसिंह, विद्यानिवास मिश्र, प्रो. अमरेश कुमार, डॉ विनय पाठक, वाचस्पति त्रिपाठी, डॉ पूनम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 2013995029077467650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item