पुलिस ने रुट डाइवर्ट किया तो रुकी ट्रैफिक रफ़तार


लोग हुए हलाकान, वाहनों की गति हुई अत्यधिक धीमी

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) वाराणसी-अयोध्या नेशनल हाईवे मार्ग पर मंगलवार की दोपहर यातायात की रफ़्तार रुकी तो लोग घण्टों हलाकान रहे । कारण वाराणसी पुलिस उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह का दौरा रहा । क़स्बे में शाहगंज से आने वाले मालवाहक वाहनों को खुटहन  मार्ग पर डाइवर्जन किए जाने से क़स्बा में वाहनों की रफ़्तार रुक गई । यातायात की स्तिथि अपराह्न तीन बजे तक रही । लोग जाम का दंश झेलते रहे । 

दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के ठहरने वाले स्थानों पर पेयजल, शौचालय, विधुत समेत अन्य मुलभूति सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिए सरायख्वाजा के माँ दुर्गा विद्यालय में डीआईजी ओम प्रकाश सिंह को दौरे पर आना था । शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर रुट डाइवर्ट कर दिया । नगर में दोपहर 12 बजे खुटहन मार्ग पर मालवाहक वाहनो को डाइवर्ट कर दिया । जिससे यहाँ पर ट्रैफ़िक की रफ़्तार रुक गई । बड़ी गाड़ियों के साथ ही दुपहिया वाहन को भी निकालना मुश्किल हो गया । खुटहन मार्ग पर सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन के चलते मुख्य मार्ग पर भी ट्रैफ़िक के हालात और अधिक खराब हो गए । यह सिलसिला कई घण्टे चला । करीब तीन बजे पुलिस ने डाइवर्जन रोका तब जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका । 

वही एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने रुट डाइवर्जन पर कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नही है, हम कोर्ट में है ।

Related

डाक्टर 3358845334737332055

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item