मतदाताओं को जागरूक करने के लिये युवाओं ने लगायी दौड़

 जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र माँदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में मतदाता जागरूकता के लिए बुधवार को कुत्तूपुर तिराहा से सिद्दीकपुर खेल स्टेडियम तक रन फार वोट 'मिनी मैराथन' का आयोजन हुआ जहां महिला, पुरुष, युवाओं ने दौड़ लगाकर मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया तथा लोगों को वोट के अधिकार के बारे में जानकारी दिया।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने दौड़ने वाले धावकों सहित उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई जिसके बाद हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन के दौरान दौड़ने वाले धावकों की टी शर्ट पर '25 मई को अपना वोट जरुर करें' जागरुकता स्टीकर लगा रहा जो लोगों को मतदान हेतु प्रेरित कर रहा था। उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने कहा कि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में हमें बढ़—चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

 संचालन सुजीत विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, चिकित्साधिकारी डा जमालुद्दीन, डा इन्द्रजीत यादव, लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष डा संदीप मौर्य, शिक्षक संघ यूटा अध्यक्ष संजय सिंह, फार्मासिस्ट सत्य लाल यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक कृष्ण कुमार यादव, शुभम मौर्य, राजेन्द्र सहित तमाम महिला—पुरुष खिलाड़ी, लक्ष्मी पैरामेडिकल कालेज के छात्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5824147380473246551

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item