तरावीह मुकम्मल होने पर मस्जिद आयशा में महफ़िल का आयोजन

 

जौनपुर: रमज़ान का बरकत वाला महीना आते ही मुसलमान एक महीना दिन का रोज़ा रखते हैं और रात में विशेष नमाज़ तरावीह पढ़ते हैं।इसी क्रम में नगर के प्रेमराजपुर पर स्थित मस्जिद आयशा में नौ रोज़ा पर तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल हुआ।इस मौके पर मस्जिद में एक महफ़िल का आयोजन किया गया जिसमें हाफिज आमिर हमजा खैराबादी साहब ने रमज़ान के महीने की फ़ज़ीलत और क़ुरआन की अहमियत अल्लाह और उसके रसूल पर प्रकाश डाला और देश में अमन व शांति के लिये दुआ कराई।


उन्होंने रमज़ान के रोज़े पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोजा सभी मुसलमान पर फ़र्ज़ है जिससे कि आप परहेज़गार बन सकें।उन्होंने कहा कि रमज़ान वो मुबारक महीना है जिसमे क़ुरआन शरीफ नाज़िल हुआ। तरावीह में क़ुरआन सुनना सुन्नत है और पूरे महीने तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रमज़ान के पाक व पवित्र महीने में रोज़ा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। रमज़ान का महीना रहमतों व बरक़तों से लबरेज़ है।अंत में उपस्थित लोगों ने इमाम को गुलपोशी करके तोहफ़ा पेश किया और नमाज़ियों में शिरिनी वितरित की गई। इस अवसर पर मोहम्मद अशफाक,मोहम्मद इब्राहीम,मकबूल अहमद, मोहम्मद शोएब, सोहराब अंसारी,मोहम्मद यूसुफ,मोहम्मद ताजुद्दीन, अली अकबर व अन्य लोग मौजूद थे।

Related

डाक्टर 5146299030018508117

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item