कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने मनाया महिला दिवस

 सैकड़ों महिलाओं को किया गया सम्मानित


बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के अन्तर्गत मनीपुर गांव में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम समाज के उत्थान हेतु गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुलेखा पटेल, सुनीता वर्मा, सोनी पटेल, सीमा देवी, संजू पटेल, अनीता पटेल सहित तमाम महिलाओं ने प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुये अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। साथ ही कुर्मी कुलध्वज फहराने के उपरांत कुर्मी कुल गीत हुआ जिसके बाद विश्व प्रसिद्ध जादूगर रामरथी सिंह पटेल ने महिलाओं के एकीकरण हेतु परिवार व समाज में व्याप्त हिंसा, कुरीति सहित अन्य विचारों को समाहित करते हुए जादू के माध्यम से संदेश दिया। इस दौरान क्षेत्र के 25 महिला प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, कोटेदार, खिलाड़ी, समाजसेवी, समूह सखी, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं के शिक्षा, चिकित्सा, पारिवारिक कलह आदि विषयों पर प्रमुख रूप से नेहा पटेल, साक्षी पटेल, दुर्गावती पटेल, गीता देवी, सुषमा पटेल आदि महिलाओं ने अपने विचार रखे।  वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने हेतु विशेष प्रयास किया जाय। महिलाओं में होने वाले गंभीर बीमारी को छुपायें। न उसकी चर्चा परिवार में करके हम अपना बचाव कर सकते हैं। इसी क्रम में महिला के शिक्षा पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने बताया कि हमें हर हाल में अपने माता-पिता और परिवार के विश्वास को बनाए रखना चाहिए जिससे वे खुलकर हमारा सहयोग करें जिससे हम सभी लोग शिक्षा, चिकित्सा, खेल, राजनीति, समाजसेवा आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। कार्यक्रम को छोटे लाल पटेल, अरविंद सिंह, अभिराज पटेल, सत्य प्रकाश, बसंत लाल पटेल सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया| इस अवसर पर दीपक पटेल, शालिग्राम पटेल, शेष नारायण पटेल, साहब लाल पटेल, चंद्रेश पटेल, राजू, सुरेंद्र पटेल, बलराम पटेल, राम सागर पटेल, सुजीत पटेल, राज बहादुर, मनीष पटेल, कौशल पटेल, राजेश पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे| कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा पटेल एवं संचालन ममता पटेल ने किया।

Related

डाक्टर 3014566013721250366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item