PiT में हुआ म्यूजिक थेरपी, अध्यात्म और तकनीकी का विशेष सत्र

 Jaunpur:  Prasad Institute of Technology (PIT),  में शनिवार  को एक विशेष सत्र का आयोजन हुआ जिसमें divine लाइफ से संगीतकार राहुल पाठक द्वारा Music थेरपी दी गई और आध्यात्म पर छात्रों के साथ चर्चा हुआ, जय जगत सेवा आश्रम जनेवरा के संस्थापक और TCS में इंजिनीयर अमित परमार ने  Btech aur MBA के छात्रों को career से जुड़े विषयों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर विशेष चर्चा की.


गौरतलब है कि म्यूजिक therapy विषय पर कोई सत्र किसी शिक्षण संस्थान में पहली बार आयोजित हुआ! जिसका छात्रों पर अच्छा असर रहा! PiT के PTO CK Singh ने ऐसे सत्र को भविष्य में पुनः आयोजित करने की ईच्छा प्रकट करते हुआ कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होगा और और छात्रों को उनके लक्ष्य की ओर केंदित होने me सहायता मिलेगी!इस अवसर पर विष्णु गौण , नीतेश दुबे,  प्रोफेसर पीयूष तथा Btech, MBA और pharmacy के सभी  छात्र उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 113419343259135453

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item