जे भारत न्यूज़ ने टॉप 20 में बनाई जगह
https://www.shirazehind.com/2024/07/20.html?m=0
जौनपुर। जे भारत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है ,लगातार अपने कड़े संघर्ष से जे भारत न्यूज़ के एडिटर प्रमोद गुप्ता ने यह साबित कर दिया कि जब आप में लगन और खबरों को समझने की समझ हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं ।
डाटा बीइंग्स हर बार न्यूज यूट्यूब चैनलो की रैंकिंग जारी करता है ॥ जिससे यह पता चलता है कि कौन सा चैनल कितने नंबर पर है और कितना ज्यादा उसे देखा जा रहा है डाटा बीइंग्स के डाटा के अनुसार जे भारत न्यूज़ को टॉप 20 में जगह मिली है।