ओवरटेक करते के चक्कर मे ट्रक पलटी,खलासी की मौत,चालक गम्भीर

 चार गाय व दो बछड़े भी मरे


जफराबाद।वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर  हौज टोलप्लाज़ा के पास ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रक  पोल से टकराती हुई गड्ढे में चली गयी।जिसमे 20 वर्षीय  खलासी की मौत हो गयी।तथा ट्रक में लदी चार गाये तथा दो बछड़े भी मर गये।

औरैया जनपद के निवासी ट्रक चालक अकील 40 वर्ष पुत्र रहीस तथा खलासी आसिफ पुत्र लुकमान 20 वर्ष  के साथ इटावा जनपद से पांच गाय तथा तीन बछड़ों को लादकर बिहार के चौसा बाजार में लगने वाले पशु मेले में जा रहा था।रास्ते मे ऊक्त स्थान पर वह एक बस को ओवरटेक करते समय बस चालक के कट मारने के चलते  हाइवे के किनारे लगे संकेतक खम्भे से टकराते हुए गड्ढे में चली गयी।घटना में चालक व खलासी ट्रक में फंसे हुए थे।सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर चालक तथा खलासी को किसी तरह बाहर निकलवाया।दोनो को आनन फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहा पर चिकित्सक ने खलासी आसिफ को मृत घोषित कर दिया।चालक अकील की हालत भी गम्भीर है।

Related

JAUNPUR 8914016653722097167

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item